देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पॉलीटेक्निक के सम सेमेस्टर का एग्जाम शेड्यूल..
चुकी बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉक डाउन लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययन की प्रक्रिया अस्त-व्यस्त हो गई है।
इसी संदर्भ में-
प्रदेश भर के 228000 छात्रों की परीक्षा एवं उनके भविष्य को लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद निदेशालय ने कार्य योजना तैयार कर ली है, और सरकार द्वारा इसे स्वीकृति भी मिल चुकी है। Lockdown खुलने के बाद 21 दिन के अंदर ही छात्रों की पढ़ाई एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न कराकर ही परीक्षाये ली जाएंगी। इसमें फाइनल ईयर का रिजल्ट पहले आएगा। तथा 15 अगस्त से नया सेमेस्टर शुरू करने की कवायद है। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि सीएम स्तर से बातचीत हो चुकी है। 3 हफ्ते की पढ़ाई के बाद ही परीक्षाएं हो सकेंगी।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने यह भी बताया कि पूरी कार्ययोजना तैयार है। फाइनल ईयर के छात्रों को नौकरी पर जाना होता है, इसलिए उनका रिजल्ट पहले आएगा।
प्रश्न पत्र के संदर्भ में:-
चुके पिछले शिक्षा पद्धति की व्यवस्था में कॉलेज के स्टाफ द्वारा बीटीई बोर्ड जाकर प्रश्न पत्र लाना होता था, लेकिन अबकी बार बढ़ते Lockdown की वजह से और पठन-पाठन का सही क्रम ना हो पाने तथा उपयुक्त समय न होने की वजह से बीटीई बोर्ड ने यह निर्धारित किया है कि इस बार प्रश्नपत्रों का अन्वेषण ऑनलाइन होगा। इसके लिए कॉलेजों के अपने कम्प्यूटर की अपनी विशेष ip-address पर प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे जाएंगे। जहाँ पर इसे उपलब्ध सुविधा के अनुसार फोटोस्टेट के माध्यम से प्रश्न पत्र का वितरण छात्रों को होगा।
No comments:
Post a Comment