प्रिय मित्रों बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बढ़ते लॉकडाउन में पॉलीटेक्निक के पठन-पाठन पूर्णतः बाधित हो चुका है। लॉकडाउन की वजह से शिक्षा संबंधी जैसे -बुक स्टाल,कॉपी-किताब,एवं स्टेशनरी की दुकानें बंद है,जिससे पुस्तकें उपलब्ध नही हो पा रही है।
अतः इस विकट परिस्थितियों में भी पठन-पाठन का कार्य न बाधित हो इसके लिए मेरा एक छोटा सा प्रयास ।
कम्प्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के"Vidya question bank" डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें...👇
https://drive.google.com/file/d/16S8_oWkQhmBOaSrAYZ3tRXf284gsgNKZ/view?usp=drivesdk
इस pdf फ़ाइल को डाऊनलोड करने की विधि:-
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना।
- इसके पश्चात आपको अपने E-mail से एक्सेस रिक्वेस्ट डालनी होगी( यह सिर्फ आपको लिंक पर क्लिक करने के बाद परमिशन देनी होगी)।
- इसके बाद अप्रूवल मिलने के बाद आपको एक E-mail प्राप्त होगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
अप्रूवल मिलने के बाद आप इसे पहली वाली लिंक से भी डाऊनलोड कर पाएंगे।
पॉलीटेक्निक संबंधित अन्य विषयों के लिए क्लिक करें ....👇
No comments:
Post a Comment