स्क्रूटनी और पुनः मूल्यांकन का रिजल्ट एक बार फिर लटका...
स्क्रूटनी और पुनः मूल्यांकन का रिजल्ट एक बार फिर लटका.....
पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के स्कूटनी और पुनः मूल्यांकन के रिजल्ट एक बार फिर लटक चुके हैं।दिसंबर महीने में हुई विषम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद करीब 20000 छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटनी और पुनः मूल्यांकन की अर्जी दी थी।लाकडाउन के चलते छात्रों की उत्तर पुस्तिका अभी तक नहीं जांची गयी हैं। अब सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र असमंजस में है कि अब उन्हें विषम सेमेस्टर के उन विषयों की तैयारी करनी है या नहीं। सबसे ज्यादा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए समस्या बनी हुई है।
सेमेस्टर परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं है। छात्रों और संस्थानों की मानें तो अभी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है । लेकिन स्क्रुटनी और पुनः मूल्यांकन का रिजल्ट ना आने की वजह से पिछले सेमेस्टर के विषयों की तैयारी नहीं हो पा रही है। अब छात्रों के सामने समस्या यह है कि परिणाम ना जारी होने की वजह से उन विषयों की दोबारा से परीक्षा देने की वजह से मुसीबत दुबारा खड़ी हो सकती है।
इसी संदर्भ में कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जहां पर ऑनलाइन तैयारी के के नाम पर सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप गूगल क्लासरूम पर क्लासेस बनाकर छोड़ दी गई है। यह सब देखते हुए अबकी बार छात्रों के लिए एक विषम परिस्थिति खड़ी हो गई है।
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए मैं आप सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि आप अपने सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी खुद से करें।
No comments