लाइटिंग में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- उपयोग न होने पर बिजली बंद कर दें।
- दिन में सूर्य की रोशनी से काम करें। हल्के पर्दे व दीवारों का रंग हल्का रखें। ऐसा करने से कम वाट के प्रकाशिक उपकरणों से कमरे को उपयुक्त रूप से प्रकाशित किया जा सकता है।
- बल्ब व ट्यूबलाइट की धूल को साफ करते रहना चाहिए, ताकि इनकी प्रदीप्ति को बनाए रखा जा सके।
- साधारण 100 वाट के बल्ब के स्थान पर CFL उपयोग करके लगभग 80% तक ऊर्जा की बचत की जा सकती है। यह साधारण बल्ब से अधिक लगभग 8 गुना चलती है।
- पारंपरिक कॉपर चोक के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक चोक का उपयोग करें।
पंखे में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- छतों के पंखों के लिए पुराने रेगुलेटर के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का प्रयोग करें।
- अधिक ऊंचाई होने पर छतों के पंखे की बजाय एग्जास्ट पंखे का प्रयोग करें।
- पंखे के ब्लेड नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए, व समय-समय पर स्नेहन एवं ऑयलिंग करते रहना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं कम्प्यूटर में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- TV , म्यूजिक सिस्टम, टेप रिकॉर्डर कंप्यूटर आदि को स्टैंडबाई मोड में ना रखें। एक टीवी को स्टैंडबाई मोड में रखने पर 1 वर्ष में 70 यूनिट बिजली खर्च होती है।
- यदि आप कंप्यूटर चालू रखना चाहते हैं, और मॉनिटर का कोई उपयोग नहीं हो रहा हो तो मानीटर को बंद कर दें क्योंकि वह अकेली युक्ति आधी से अधिक सिस्टम की ऊर्जा का उपयोग करती है।
- मोबाइल, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा आदि के चार्जर को प्लग में से निकाल कर रखें, अन्यथा यह लगे रह जाने पर पावर खींचते रहते हैं और शीघ्र ही खराब हो जाते हैं।
- स्क्रीन सेवर कंप्यूटर की स्क्रीन को बचाया जा सकता है ना कि ऊर्जा। उपयोग में ना आने पर कंप्यूटर शटडाउन कर अतिरिक्त उर्जा को बचाया जा सकता है।
रेफ्रिजरेटर/फ्रीज में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- फ्रीज या फ्रीजर को नियमित रूप से डीफ्रॉस्ट करें ।ऐसा करने से मोटर को चालू रखने के लिए आवश्यक ऊर्जा की मात्रा में वृद्धि की जा सकती है।
- दीवार तथा फ्रीज मध्य स्थान पर्याप्त होना चाहिए, ताकि इसके चारों ओर आसानी से हवा परिसंचारित हो सके।
- फ्रीज या फ्रीजर को अत्यधिक ठंडा ना रखें।
- यह सुनिश्चित कर लें कि आपके फ्रिज के दरवाजे की सील एयर टाइट है या नहीं।
- फ्रीज में रखी जाने वाली सामग्रियों को ढक कर रखें। बिना ढके खाने की नली निकल जाती है व कंप्रेसर को अधिक कार्य करना पड़ता है।
- फ्रिज के दरवाजे को बार-बार ना खोलें।
- फ्रिज के दरवाजे को अधिक समय तक खुला न छोड़ें।
- अत्यधिक गर्म खाद्य सामग्री सीधे ही फ्रीज में न रखे।
- फ्रीजर को हमेशा भरा रखें इससे फ्रीज दक्षतापूर्वक काम करता है, और बिजली की बचत होती है।
- फ्रिज के पीछे लगी कूलिंग कॉइल पर जमी धूल के कारण इसकी क्षमता घट जाती है जिससे मीटर को बहुत अधिक कार्य करना पड़ता है। इससे विद्युत व्यय बढ़ता है। प्रत्येक घर में वार्षिक विद्युत खपत का 25% द्वारा खर्च होता है।
वाशिंग मशीन में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- जल की अनुकूल मात्रा का उपयोग करें।
- ऊर्जा बचाने के लिए टाइमर सुविधा का उपयोग करें।
- डिटर्जेंट की उचित मात्रा का प्रयोग करें।
- अधिक गंदे कपड़ों के लिए ही गर्म पानी का प्रयोग करें।
- इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर की बजाय सूर्य के ताप में हीं कपड़ों को सुखाएं।
वातानुकूलन में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- स्वचालित तापमान कटऑफ का AC प्रयोग करें।
- रेगुलेटर को low cool स्थिति में रखें।
- खिड़की व दरवाजे को ठीक तरह से बंद रखें।
- AC व दीवार के मध्य वायु के आवागमन के लिए पर्याप्त स्थान रखें।
- गर्मियों में जहां तक हो सके थर्मोस्टेट को अधिक रखें। बाहरी तथा भीतरी ताप में जितना कम अंतर होगा ऊर्जा की खपत भी उतनी ही कम होगी।
- अपने AC थर्मोस्टेट के निकट TV य लैम्प न रखें।
- AC के निकट पौधे रोपे लेकिन ध्यान रहे कि वायु का प्रवाह ना रुके इससे 10% विद्युत कम खर्च होती है।
वाटर हीटर में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- Thermostate के द्वारा कम तापमान रखें, ताकि हीटर व पाइप में गंदगी के कारण जंग ना लगे।
- टैंक को इन्सुलेट करें ताकि टैंक में पानी गर्म रहे।
- ठंडा पानी उपयोग करें,जिससे ऊर्जा बचेगी।
- लीक जोड़ों की मरम्मत करें ताकि गर्म पानी खराब ना हो।
- टैंक की सफाई या पानी को निकाले ताकि कीचड़ के बने रहने से ऊष्मा ट्रांसफर नही होगी तथा दक्षता भी कम होगी।
- टाइमर लगाये ताकि हीटर लगातार न चले।
- पाइप को भी इन्सुलेट करे ताकि ऊष्मा की क्षति न हो।
- पुराने उपकरण को बदलकर नया लगाये।
कुकिंग में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- सही साइज के बर्तन बर्तन का उपयोग करें।
- सही उपकरण को चुने।
- अपने स्टीव को साफ रखें।
- कुकिंग टाइम को कम करें।
- अच्छी क्वालिटी के बर्तन खरीदें।
- ज्यादा खाना बनाये।
- कुकिंग टिप्स का उपयोग करें।
- बर्तन के ढक्कन का उपयोग करें।
- बचे हुए खाने को माइक्रोवेव में गर्म करें।
- साधारण खाना बनाये।
वाटर पंप में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- उपयोग के लिए सही पंप का चयन करें
- सही साइज के पंप का उपयोग कररें।
- सही ट्रिम का उपयोग करें ताकि कंट्रोल वाल्व पर होने वाले ह्रास से बचा जा सके।
- दाब ह्रास कम होना चाहिए।
- सही साइज का कंट्रोल वाल्व होना चाहिए।
- चर गति चालन का उपयोग करना चाहिए ताकि कम ऊर्जा लगें।
- पंप का रखरखाव सही होना चाहिए।
- अधिकतम दक्षता वाले पम्प का उपयोग करना चाहिए ताकि कम ऊर्जा लगे।
- कई पम्पो का उपयोग करें,जिससे ऊर्जा बचेगी।
- उचित पंप सील का उपयोग करें।
यातायात में ऊर्जा बचत के उपाय:-
- ईंधन खपत को अनुकूल रखने के लिए कार की अधिकतम गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच में रखनी चाहिए।
- अधिकतम उर्जा को प्राप्त करने के लिए हमेशा गाड़ी को प्रथम गियर से चालू करना चाहिए।
- ईंधन खपत और बैटरी अपव्यय को रोकने के लिए गाड़ी को अचानक चालू और बंद नहीं करना चाहिए
- ब्रेकिंग के बाद गाड़ी को दोबारा गति देने के लिए प्रथम गियर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- गियर बदलने के बाद क्लच को पूर्ण रूप से छोड़ देना चाहिए।
ऐसे ही हाइड्रॉलिक एंड न्यूमैटिक्स, कम्प्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग, कम्युनिकेशन स्किल, बिजनेस लेटर, 3D प्रिंटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ने के लिए क्लिक करे...👇
No comments:
Post a Comment